Michel van beethoven biography in hindi


Michel van beethoven biography in hindi.

बहरे होने के बाद भी बीथोवन कैसे रचते रहे जादुई संगीत

इमेज स्रोत, Getty Images

....में
  • Author, विलियम मर्केज
  • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ मुंडो

सात मई, 1824.

Beethoven wife

वियना की एक संगीतमय शाम. शहर का अभिजात्य और कुलीन तबक़ा वियना के रॉयल कोर्ट थिएटर में मौजूद. सबको एक बेहद ख़ास मौक़े का इंतज़ार. ये मौक़ा था लुडविग वैन बीथोवन की नौवीं सिम्फ़नी के प्रीमियर का, जिसे संगीत की दुनिया में आज भी असाधरण घटना के तौर पर देखा जाता है.

When was beethoven born and died

हालांकि वहां लोगों की उम्मीदें काफ़ी ज़्यादा थीं. सिम्फ़नी को कंपोज़ करने वाले ने लंबे समय से कोई सिम्फ़नी नहीं बनाई थी, लेकिन वे पूरी तरह से चूके नहीं थे. बीथोवन पिछले 12 साल से स्टेज पर भी नहीं दिखाई दिए थे.

लेकिन आख़िरकार वे स्टेज पर मौजूद थे.

When was beethoven born

संगीत के इस महान दिग्गज ने पोडियम से अपने सबसे बड़े आर्केस्ट्रा के लिए मंच संभाला. यह एक ऐसा कंसर्ट था जो ना तो इससे पहले कभी हुआ था और ना ही बाद में हो पाया.

पहली बार सिम्फ़नी के फ़ॉरमैट में बदलाव किया गया ताकि उसमें मानवीय आवाज़ को भी शामिल किया जा सके.

दर्शकों के सामने पीठ किए, बीथोवन ने संगीत को जादुई अंदाज़ मे

Copyright ©pieself.pages.dev 2025